Kusum Yojana: A new initiative of the Central Government of India, Honourable Mr. Narendra Modi is KUSUM Yojana. KUSUM – Kisan Urja Suraksha Utthaan Maha Abhiyan is started for benefit of Indian Farmers. All those Indian farmers who have not applied for this scheme must register online for KUSUM Yojana and get its benefit. Under this scheme, govt has an aim to change Diesel and Electricity water pump with a Solar Water pump by 2022.
This is an amazing initiative by the central government by which a big benefit will deliver to our farmers and they get advanced technology. This portal is created to inform about the Kusum scheme. After reading the website you will learn about How to KUSUM Scheme Apply online, Kusum Yojana Subsidy, Kusum Yojana registration/application form, Kusum yojana eligibility criteria, documents, etc.
KUSUM Yojana Key Points
1. Kusum Yojana was announced by Finance Minister Arun Jaitley in the financial year 2018 on 1 February 2018.
2. The goal of this scheme is to set up a solar pump in place of 3 million diesel and power operated pumps by 2022.
3. Under the Kusum Kisan Uja Protection Campaign Maha campaign, the government will also allow the farmers to produce electricity by placing solar power plants on farms or meadows.
4. This plan will solve the problems related to electricity related to the farmers.
Under this scheme, the farmers will also get the surplus power of the grid in addition to their needs.
5. Through this scheme, villages can also be provided for electricity 24 hours a day.
6. According to an estimate, if all irrigation pumps used in the agricultural sector will be run by solar power, then 28,000 megawatts of electricity will be saved.
7. Under this scheme, the total expenditure for installing solar power plants in the fields will be 1.40 lakh crores. Out of which Rs 48 thousand crores will be given by the central government, and the amount of such funds will be contributed by the State Governments, and the farmers will have to deposit only 10% of the advance.
1. The Kusum plan will save diesel and electricity, which can be used in other places like offices and factories.
2. Whatever the cost of the scheme under the scheme, the central government will have a 60% share and 30% will be given a loan from the bank. It means that the farmers will have to pay 10% of the total cost of the scheme.
3. The farmer will be paid by the installments.
4. Through this scheme, villages can also be provided electricity 24 hours a day.
KUSUM Yojana Online Registration
1. How To Apply For Kusum Scheme
2. Only Indian farmers can apply for this scheme. To apply, first of all, the farmers will have to go to the official portal.
3. Official Portal – https://mnre.gov.in/
4. You can learn about this plan in detail through the options given on the home page.
5. Now go to the “Apply” option given to the Home page
6. A new page will open on your screen containing the application form
7. Now you have to fill out all the information asked in the form
8. After completion, you press the “Submit” button and your online application form will be submitted.
Kusum Yojana In Hindi

कुसुम योजना : भारत सरकार की एक नई पहल, माननीय श्री नरेंद्र मोदी कुसुम योजना है। कुसुम – भारतीय किसानों के लाभ के लिए किसान उजा सुरक्षा अभियान महा अभियान शुरू किया गया है। उन सभी भारतीय किसान जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहिए और इसका लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस योजना के तहत सरकार का 2022 तक डीजल और बिजली पानी पंप को सोलर वाटर पंप से बदलने का लक्ष्य है। यह केंद्र सरकार की एक अद्भुत पहल है जिसके द्वारा एक बड़ा लाभ हमारे किसानों को मिलेगा।
यह पृष्ठ कुसुम योजना के बारे में सूचित करने के लिए बनाया गया है जैसे कि कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, कुसुम योजना सब्सिडी, कुसुम योजना पंजीकरण / आवेदन पत्र, कुसुम योजना पात्रता मानदंड, दस्तावेज, आदि।
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:
1. कुसुम योजना की घोषणा वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के द्वारा 2018 के वित्तीय वर्ष मे 1 फरवरी 2018 को किया गया था।
2. इस योजना का लक्ष्य 2022 तक 3 करोड़ डीजल और बिजली संचालित पम्पो के स्थान पर सोलर पम्प लगाने का है।3. कुसुम – किसान उजा सुरक्षा अभियान महा अभियान के तहत सरकार किसानों को खेतों के ऊपर या मेड़ों पर सौर उर्जा संयंत्र लगाकर बिजली उत्पादन करने की छूट भी देगी।
4. सरकार ने यह भी कहा हैं कि किसानों द्वारा अपने जरूरत के अतिरिक्त बची हुई बिजली को ग्रिड में देने पर उसका मूल्य भी प्राप्त होगा।
5. इस योजना के माध्यम से गांवों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
6. एक अनुमान के अनुसार यदि कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले सभी सिंचाई पम्पों को सौर उर्जा से चलाया जायेगा तो 28 हज़ार मेगावाट बिजली की बचत होगी।
7. इस योजना के तहत सौर उर्जा संयंत्र खेतों में लगाने का कुल खर्च रूपए 1.40 लाख करोड़ आएगा। जिसमें से रूपए 48 हज़ार करोड़ केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा, तथा इतनी हीं धनराशि का योगदान राज्य सरकारों का होगा, एवं किसानों को केवल 10% धनराशि अग्रिम जमा करनी होगी।
कुसुम योजना के लाभ
1. कुसुम योजना से डीजल और बिजली की बचत होगी, जिसका प्रयोग अन्य स्थानो पर किया जा सकेगा।
2.इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा योजना की जो भी लागत होगी उसमे केंद्र सरकार का हिस्सा 60 % होगा और 30 % बैंक से ऋण दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब है की किसानो को इस योजना के कुल लागत खर्च मे 10 % हिस्सा ही निकालना होगा।
3. बैंक के ध्वारा दिये गए ऋण का भुगतान किसान को किस्तों मे करना होगा।
4. इस योजना के माध्यम से गांवों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करे
1. कुसुम योजना क लिए आवेदन कैसे करे
2. इस योजना क लिए केवल भारत के किसान ही आवेदन क्र सकते हैं | आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसानो को इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
3. ऑफिसियल पोर्टल – https://mnre.gov.in/
4. होम पेज पर दिए गए विकल्पों के द्वारा आप इस योजना के बारे में विस्तार में जान सकते हैं.
5. अब होम पेज दिए गए विकल्प “आवेदन करें” पर जाये
6. एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमे एप्लीकेशन फॉर्म दिया होगा
7. अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरनी होगी
8. पूरा होने के बाद आप “सबमिट” बटन को दबाये और आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जायेगा |